‘बच्चों की मौत कफ सिरप से नहीं हुई, जांच में सही…’ -चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर

breaking news
breaking news

राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के प्रकरण में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने दिया बड़ा बयान, जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए मंत्री खींवसर ने कहा- किसी की भी मृत्यु कफ सिरप पीने से नहीं हुई है. जिन बच्चों की मौतें हुई हैं, वे अन्य बीमारियों से ग्रसित थे, जिसकी हमने जांच करवा ली है, मृत्यु का कारण दवाई नहीं है, हमने कफ सिरफ के फार्मूले की करवाई है पूरी जांच, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि मौत कफ सिरप लेने की वजह से नहीं हुई, वही इस दवा के फार्मूले को केंद्र सरकार ने शनिवार को कुछ घंटे पहले ही किया है बैन, इस मुद्दे पर जब उनसे सवाल किया गया तो मंत्री ने कहा- राजस्थान सरकार भी इसकी जांच करवाएगी, इतना ही नहीं इस पूरे मुद्दे परमंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने खुलकर जानकारी देने के बजाय जब पत्रकारों ने सवाल पूछे तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए, यह घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब हो रहा है वायरल

Google search engine