राजेंद्र राठौड़ के बेटे पराक्रम सिंह पर सरकारी जमीन को खुर्दबुर्द कर कब्जाने का मामला गर्माया!

Parakram Singh Rathore
Parakram Singh Rathore

राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं बीजेपी नेता के पुत्र पर सरकारी जमीन को खुर्दबुर्द कर हड़पने का मामला पकड़ने लगा जोर, बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ के बेटे पराक्रम सिंह राठौड़ पर अवैध रूप से भूमि कब्जाने का आरोप, मेसर्स मेवाड़ एंटरप्राइजेज के मालिक है पराक्रम राठौड़, जयपुर के गोनेर में 50 करोड़ रुपए की खसरा नम्बर- 2624/3619 की जमीन का है विवाद, पारिवारिक लाभ के लिए आम रास्ते की पीड्ल्यूडी की जमीन को भू-राजस्व में अंकित रिकॉर्ड को फेरबदल कर जमीन को अपने नाम कब्जाने का पराक्रम राठौड़ पर लगा आरोप, प्रशासन से शिकायत के बाद गोनेर के खसरा नम्बर- 2624/3619 की वादग्रस्त भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश, उपखंड अधिकारी ने जगदीश राजवंशी के पक्ष में दिया स्थगन आदेश, राजस्व रिकॉर्ड में किसी तरह के बदलाव नहीं करने के आदेश साथ ही प्रार्थी को बेदखल नहीं करने के निर्देश, अब आगामी 24 मार्च को होगी मामले की सुनवाई, शिकायतकर्ता जगदीश राजवंशी खुद बीजेपी का कार्यकर्ता, प्रार्थी ने जेडीए से भी लगाई गुहार, कड़ी कार्रवाई की मांग, मामला सामने आया तो जेडीए ने पूरे मामले पर साधी चुप्पी, मीडिया में भी मामले के तूल पकड़ने पर किया जा रहा बचाव, पक्ष से जुड़े लोग हुए सक्रिय और आनन-फानन में मामले को सेटल करने में जुटे, इसी वजह से देर रात तक शिकायतकर्ता ने भी मीडिया के फोन उठाने कर दिए थे बंद, वही गोनेर रोड की जमीन मामले में पराक्रम सिंह राठौड़ का भी आया है अब बयान, आरोप लगाने वाले शख़्स को ब्लैकमेलर बताया गया है और कहा गया है कि नियमों के तहत जमीन खरीदी गई थी, बयान में कहा- 50 करोड़ रुपए की जमीन नहीं खरीदी गई है, जिस विक्रेता से खरीदी उसके रजिस्ट्री करवाई गई है, किसी आम रास्ते या पीडब्ल्यूडी की जमीन अपने नाम नहीं की गई या करवाई गई है, भूमि की 90A की कार्रवाई नियम अनुसार करवाई गई है, जगदीश राजवंशी से पराक्रम सिंह राठौड़ का कोई लेना-देना नहीं है

Google search engine