प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा, सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्ली, केन्द्रीय मंत्रियों से सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे मुलाकात, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पंचायती राज मंत्री ललन सिंह से मिलने का है कार्यक्रम, वर्तमान में चल रही विभिन्न योजनाओं , प्रदेश को आगामी मिलने वाली योजनाओं की प्रगति के संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा कई केंद्रीय मंत्रीयों से कर सकते है मुलाक़ात, इसके साथ ही दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से से भी कर सकते है मुलाकात, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पीएम मोदी को आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस और सरकार के दो साल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का देंगे आमंत्रण, इसके साथी मंत्रिमडल विस्तार को लेकर भी सीएम कर सकते है चर्चा, सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर एक बार फिर मंत्रिमंडल की चर्चाओं ने पकड़ा जोर, कई दिनों से चल रही है चर्चा की गुजरात के बाद जल्द राजस्थान में भी हो सकता है मंत्रिमंडल फेरबदल, कुछ नए चेहरों को बना सकते है मंत्री, लेकिन अब पॉलिटॉक्स न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार अभी नहीं होगा कोई मंत्रिमंडल विस्तार, मंत्रिमंडल में बदलाव की है ख़बरों के बीच प्रदेश भाजपा ने 23 दिसंबर तक मंत्रियों की कार्यकर्ता सुनवाई का कार्यक्रम जारी कर दिया है, वही भजनलाल सरकार को भी 15 दिसंबर को पूरे होने वाले हैं दो साल, ऐसे में इसे लेकर भी शुरू होने लगी है तैयारी, इसलिए माना जा रहा है कि अभी नहीं होगा मंत्रिमंडल विस्तार, माना जा रहा है कि पहले बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष का होगा एलान, इसके बाद राजस्थान में होगा मंत्रिमंडल विस्तार



























