बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने सीएम भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के प्रति जताई नाराजगी, सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत जयपुर के रामबाग होटल में सोनू निगम का था कॉन्सर्ट, वही इस दौरान कार्यक्रम के बीच में छोड़कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निकल गए, इतना ही नहीं उनके निकलने के बाद बाकी मंत्री और अन्य डेलिगेट्स भी निकल गए, इसे लेकर मशहूर सिंगर सोनू भड़के सीएम भजनलाल शर्मा पर, 2 मिनट का वीडियो जारी कर सोनू निगम ने अपनी निराशा व्यक्त की है और रिक्वेस्ट की है कि अगर उन्हें बीच शो से जाना होता है तो शो अटेंड ही न किया करें, वीडियो में सोनू निगम ने कहा- मेरा सभी से ये निवेदन है कि अगर आप लोग आर्टिस्ट की कदर नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे, ऐसा तो कभी देखा नहीं कि अमेरिका में कोई परफॉर्म कर रहा है तो वहां का प्रेसिडेंट उठकर चला जाए, बोलकर जाएगा, इशारा करके जाएगा. अगर आप लोगों को उठकर जाना हो तो या आया मत करो या फिर शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो, सोनू निगम ने अपने वीडियो में कहा- अभी मैं एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं, जयपुर में था, अभी अभी खत्म किया है, राइजिंग राजस्थान के नाम से था, बहुत अच्छा था, बहुत अच्छे अच्छे लोग आए थे,कोने-कोने से डेलिगेट्स आए थे राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए. सीएम साहब थे, स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी थे, काफी लोग थे,अंधेर में सबको देख भी नहीं पाया, काफी लोग थे, लेकिन जब मैंने शो के बीच में देखा कि सीएम साहब और बाकी जो लोग थे वो उठकर चले गए, उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट्स थे वो भी चले गए, देखें वीडियो
https://x.com/PoliTalksNEWS/status/1866380131897589963