a53b6514 8ab3 4fdc bb74 0205bb3b9b49
a53b6514 8ab3 4fdc bb74 0205bb3b9b49

एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साल 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा हो सकती है रद्द, राज्य सरकार की ओर से गठित मंत्रिमण्डलीय समिति ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपी रिपोर्ट, इसके बाद गेंद अब कैबिनेट के पाले में, जल्द कैबिनेट की बैठक इसको लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, सूत्रो के अनुसार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, 2021 रद्द होने के है आसार, गृह विभाग ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजा प्रस्ताव, एसआइ भर्ती परीक्षा पेपरलीक मामले को लेकर संसदीय कार्य व विधि कार्यमंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय मंत्रिमंडलीय समिति बनाई गई थी, इस मामले में जोगाराम ने कहा- कमेटी अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज चुकी है, जल्द ही इस पर फैसला होने के भी दिए संकेत, आज की कैबिनेट बैठक में होनी थी इस मुद्दे पर चर्चा, लेकिन ऐन वक्त पर स्थगित हो गई कैबिनेट की बैठक, वही अब नई परीक्षा में पुराने अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका,  2021 की भर्ती में बैठे अभ्यार्थियों को मिलेगा मौका, नई भर्ती परीक्षा में बैठ सकेंगे 2021 के सभी आवेदित अभ्यर्थी, वही ट्रेनिंग कर चुके सब इंस्पेक्टर्स को भी देनी होगी नई परीक्षा, 2021 के चयनितों को उम्र में मिल सकती है छूट, आगामी भर्ती के साथ अगली एक और भर्ती में भी मिल सकता है मौका, हालांकि अंतिम फैसला निर्भर करेगा कैबिनेट पर

Leave a Reply