SI भर्ती 2021 परीक्षा रद्द: सांसद बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- घमंडी सरकार को…

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक से जुड़ा मामला, राजस्थान हाई कोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती -2021 को किया रद्द, वही इस मामले को लेकर नागौर सांसद और आरएलपी पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान, 127 दिनों से जयपुर में सांसद हनुमान बेनीवाल और उनके समर्थक SI भर्ती रद्द को लेकर और राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर चल रहा था धरना , नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पुलिस उप निरीक्षक ( S.I.) भर्ती 2021 को रद्द करने का निर्णय स्वागत योग्य है, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी लगातार इस मामले को लेकर संघर्ष कर रही है और चार माह से अधिक समय तक हमारा धरना इस मांग को लेकर जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर जारी रहा और आखिरकार भारतीय जनता पार्टी की घमंडी सरकार को करारा झटका माननीय उच्च न्यायालय ने दिया है, प्रदेश के लाखों मेहनतकश युवाओं के हितों के संरक्षण की बात हम सड़क से सदन तक करते आए है और भविष्य में भी करते रहेंगे, पूर्ववती सरकार के समय सत्ता के संरक्षण में पेपर लीक का जो खेल राजस्थान में हुआ,उस खेल को खेलने वाले ऐसे लोग जो पर्दे के पीछे बैठे थे उन पर कार्यवाही करने के स्थान पर वर्तमान भाजपा सरकार ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया और S.I. भर्ती को रद्द नहीं करवाने का तर्क देकर भाजपा ने यह साबित कर दिया था कि वो भी अब कांग्रेस पार्टी के नक्शेकदम पर है और राजस्थान के युवाओं के भविष्य को लेकर उन्हें कोई परवाह नहीं है, मैं इस भर्ती को रद्द करवाने के लिए RLP के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही संघर्ष समिति को भी बधाई देता हूं कि आखिरकार सत्य और संघर्ष की जीत हुई

Google search engine