divya maderna on hanuman beniwal
divya maderna on hanuman beniwal

राजस्थान की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, सबसे हॉट सीट खींवसर में मुकाबला हो रहा है काफी रोचक, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा के बीच हुआ वार पलटवार का दौर, दिव्या मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल के बयान कि डूब मरो कुआं में,ऐसा काम करने के बाद कोई जिंदा रहता है क्या समाज में इस पर किया जोरदार पलटवार, सोशल मीडिया एक्स पर दिव्या मदेरणा ने कहा- क्या मुझे कुए में डूब कर मर जाना चाहिए ? सार्वजनिक सभा में मेरे ही समाज के चुने हुए एक सांसद मेरे मरने की कर रहे है कामना, उन्हें बेहद अफ़सोस हो रहा है कि मैं ज़िंदा ही कैसे हूँ, मैं भी समाज की बेटी हूँ ,बहन बेटी सबकी सांझी होती है, इसलिए संपूर्ण किसान वर्ग से पूछना चाहती हूँ कि मैंने ऐसा क्या गुनाह किया कि मुझे कुए में गिरकर मर जाना चाहिए ? दिव्या मदेरणा ने आगे कहा- मैंने पूरी ईमानदारी व श्रद्धा से ओसियां व राजस्थान के किसान वर्ग की हमेशा आवाज़ बुलंद की,क्या यही मेरा गुनाह है? विकट पारिवारिक परिस्थिति में भी मैंने हार नहीं मानी,मैं घर नहीं बैठी, मैंने मेहनत की और जनता से संवाद व जुड़ाव रखा और कारवाँ बनता चला गया, मैंने संघर्ष किया और यह संदेश देने की कोशिश कि किसान वर्ग की बेटिया भी बखूबी राजनीतिक लड़ाइया लड़ सकती है, मैं राजस्थान के हर किसान से पूछना चाहती हूँ कि क्या मुझे मर जाना चाहिए ? बता दें बेनीवाल ने चुनावी जनसभा में कहा था कि चुनाव मैं लड़ रहा हूं, मेरे घर से चुनाव लड़ रहे हैं, क्यों नहीं घूमेंगे, तुम भी घूमो कांग्रेस प्रत्याशी के साथ, तुम तो बीजेपी को वोट दिलवा रही हो, शर्म नहीं आती, कांग्रेस का आलाकमान और भाजपा को वोट, डूब मरो कुआं में, ऐसा काम करने के बाद कोई जिंदा रहता है क्या समाज में, मेरे पापा जी पोलेटिकल हैं, काहे को तुम्हारे पापा हैं पोलेटिकल

Leave a Reply