राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, झालरापाटन के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक मोहनलाल राठौड़ का हुआ निधन, शुक्रवार को पूर्व विधायक मोहनलाल राठौड़ का हार्ट अटैक से हुआ निधन, उनके निधन से जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई, उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे किया जाएगा मुक्ति धाम झालरापाटन में, राठौड़ 1998 से 2003 तक झालरापाटन के विधायक रहे थे, बता दें उन्होंने कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन किया था, कांग्रेस जिला अध्यक्ष के रूप में भी पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वही उनके निधन पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, अशोक गहलोत और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने जताया दुख, डोटासरा ने कहा- झालरापाटन के पूर्व विधायक मोहनलाल जी राठौड़ के निधन का दुःखद समाचार मिला है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदना है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करें