राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, दिग्गज कांग्रेस नेता व टोंक से विधायक सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र, पायलट ने पत्र लिखकर बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो पानी को टोरडी, घारेडा सागर में डालने, नहर का निर्माण करवा कर ओवरफ्लो पानी को डलवाने, ओवरफ्लो पानी को डलवाने के लिए नहर का निर्माण करवाने का किया आग्रह, पायलट ने पत्र में लिखा- पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान टोंक जिले के सैकड़ों गांवों के किसानों की बहुप्रीक्षित मांग की ओर करना चाहता हूं आकर्षित, टोंक जिले के किसानों की लम्बे समय से रही है प्रमुख मांग, बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो के व्यर्थ बहने वाले पानी को, नहर का निर्माण करवाकर इसके माध्यम से टोरड़ी सागर बांध एवं घारेड़ा सागर में डलवाया जाये, इस नहर के निर्माण से क्षेत्र की उपजाऊ जमीन की सिचाई हेतु किसानों को पानी हो सकेगा उपलब्ध, पायलट ने आगे लिखा- आपसे अनुरोध है कि बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो के पानी को नहर के माध्यम से टोरड़ी सागर बांध एवं घारेड़ा सागर में डाले जाने हेतु नहर निर्माण करवाने का करें कष्ट