sachin pilot on kirodi lal meena
sachin pilot on kirodi lal meena

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार जारी है बयानबाजी का सिलसिला, सबसे ज्यादा चर्चा है है दौसा सीट की, वही कांग्रेस महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट आज रहे दौसा दौरे पर, पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी डी सी बैरवा के समर्थन में की जनसभा, चुनावी जनसभा के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से की बात, इस दौरान जब पायलट से किरोड़ी लाल मीणा की टिप्पणी (मैं बैंसला की तरह तो मेरा भाई सचिन पायलट की तरह है सौम्य-सरल) पर मांगी प्रतिक्रिया तो सचिन पायलट ने इसे नहीं दिया ज्यादा तूल, पायलट ने कहा- मैं किसी के बारे में नहीं करता व्यक्तिगत टिप्पणी, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ कि ये चुनाव किसी व्यक्ति का चुनाव नहीं है, ये किसी समाज का नहीं है चुना, ये चुनाव दो दलों का है, दो विचारधाराओं का है, और इसमें अपने काम के इतिहास के दम पर, कि दौसा के लिए किसने क्या किया है, और तब लोग तुलना करेंगे कि किसके राज में ज्यादा काम हुआ, बता दें कुछ दिन पहले भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि मेरे भाई को टिकट मिला है,नानी का दंड नवासा को मत देना, मैं बैंसला की तरह तो मेरा भाई सचिन पायलट की तरह है सौम्य-सरल, राजनैतिक प्रभाव बढ़ाने में दूंगा साथ

Leave a Reply