सच‍िन पायलट ने डोटासरा से की मुलाकात, होने लगी कई तरह की चर्चाए

sachin pilot met govind singh dotasara
sachin pilot met govind singh dotasara

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, टोंक से विधायक और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा से को मुलाकात, कल देर रात सचिन पायलट ने डोटासरा के घर जाकर की मुलाकात, कल विधायक दाल की बैठक के बाद दोनों नेताओं की हुई लंबी मुलाकात, वही बैठक में कई मुद्दों को लेकर हुई है चर्चा, वही कल सुबह ही पश्चिमी राजस्थान में कर्नल सोनाराम के पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान हरीश चौधरी समेत कई जाट नेता पायलट के साथ थे मौजूद, वही अब सचिन पायलट और डोटासरा की मुलाकत के बाद होने लगी कई तरह की सियासी चर्चा, सोशल मीडिया पर लोग फोटो शेयर कर लिख रहे है कि सचिन पायलट को बनाया जा सकता है पीसीसी चीफ, पायलट और डोटासरा का आमने-सामने बैठना महज औपचारिक मुलाकात नहीं माना जा रहा, वही एक चर्चा यह भी है कि आने वाले कुछ महीनों में प्रदेश कांग्रेस में हो सकता है कोई बड़ा बदलाव

Google search engine