राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल लगातार अपने बयानों को लेकर है चर्चा में, एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस महासचिव सचिन पर साधा ज़ोरदार निशाना, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बोले राधा मोहन दास अग्रवाल- हमारे लिए सचिन पायलट कोई चुनौती नहीं हैं, कभी रहा होगा लेकिन अब पायलट का जमाना खत्म हो चुका है, राजस्थान के लोगो में भाजपा है, पायलट एक स्पेंट फोर्स है,वहीं अशोक गहलोत भी जा चुके हैं और उनकी कपाल क्रिया होना बाकी है,इन चुनावों में उनकी राजनीतिक कपाल क्रिया भी हो जाएगी, भाजपा प्रभारी का यह बयान हो रहा है काफ़ी वायरल, वही सभी को अब है सचिन पायलट के जवाब का