बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के INDIA गठबंधन छोड़ने पर सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, कांग्रेस नेता व टोंक से विधायक ने आज बूंदी में नीतीश कुमार के गठबंधन छोड़ने के पत्रकारों के सवाल पर कहा- नीतीश कुमार गए हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने जो किया है, वह उनका व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है, लेकिन मैं नहीं मानता कि बिहार की जनता उसे सही मानती है, क्योंकि बार-बार पाले बदलना, जिनको आप कोसते आए हैं, उनके पास जाकर बैठ जाना, चुनाव से पहले बिना किसी कारण, यह दिखाता है उनकी कमजोरी को, लेकिन जनता है समझदार, केंद्र सरकार का जो दबाव है, केंद्रीय एजेंसियों का विपक्ष के नेताओं पर जो दबाव है, उसके कारण कुछ लोग कर जाते हैं सरेंडर, कुछ लोग नहीं करते हैं, इंडिया एलाइंस है पूरी मजबूत, हमारा सीट शेयरिंग हो चुका है बिल्कुल फाइनल, बहुत जल्द ही शुरू होगा प्रचार, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मिल रहा है जन समर्थन, उससे कहीं ना कहीं भाजपा है भयभीत