राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व मौजूदा टोंक विधायक सचिन पायलट आज रहे छत्तीसगढ़ दौरे पर, छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनाए जाने के बाद सचिन पायलट ने आज रायपुर में कांग्रेस पदाधिकारियों की ली पहली बैठक, इस दौरान पायलट पत्रकारों से भी हुए रूबरू, पायलट ने खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा- कौन कहां से लड़ेगा चुनाव, इसका निर्णय करती है कांग्रेस चुनाव समिति, मुझे जब भी पार्टी ने किसी चुनाव लड़ने को कहा, तब मैंने लड़ा है चुनाव, फिर वह चुनाव चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा का, परिस्थिति और उपयोगिता के हिसाब से लिया जाता है निर्णय, लेकिन सीट पर जहां विस्तार से चर्चा होगी, अंतिम निर्णय पार्टी दिल्ली से लगी, मैं बताना चाहता हूं कि हम चाहेंगे की सबसे मजबूत, सबसे प्रबल व्यक्ति जो जीत सकता है उसे मिले टिकट