जयपुर में तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर हंगामा, बेनीवाल ने दिया ये बड़ा बयान

hanuman beniwal
hanuman beniwal

जयपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, जयपुर में वीर तेजाजी मंदिर में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, वही इस घटना से गुस्साए लोगों ने शनिवार सुबह प्रताप नगर एरिया में जयपुर-टोंक रोड पर लगा दिया जाम, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में हैं शामिल, मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक विकास चौधरी और रामनिवास गावड़िया भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जांच की मांग की, पुलिस अधिकारी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश का प्रयास कर रहे हैं, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- जयपुर में प्रताप नगर के सेक्टर 3 में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने की जानकारी संज्ञान में आई, मैने जयपुर पुलिस कमिश्नर से मूर्ति को तोड़ने वाले बदमाशों का शीघ्रता से पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के संदर्भ में बात की है, असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी हरकत करना जन -आस्था के साथ खिलवाड़ है, लाखों -करोड़ों लोगों की आस्था तेजाजी में है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Google search engine