नागौर में RLP की जन आक्रोश रैली कल, सांसद बेनीवाल ने लोगों से की ये बड़ी मांग

hanuman beniwal
hanuman beniwal

किसानों, युवाओं और आम जनता की आवाज उठाने वाले नागौर सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल की कल नागौर में होगी जन आक्रोश रैली, कल 11:15 बजे पशु प्रदर्शनी स्थल मानासर नागौर में होगी RLP की जन आक्रोश रैली, नागौर सांसद व रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में होगी जन आक्रोश रैली, बड़ी संख्या में प्रदेशभर से जुटेंगे लोग, अवैध बजरी खनन, बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य मुद्दों को लेकर की जाएगी जन आक्रोश रैली, जन आक्रोश रैली को लेकर पिछले कई दिनों से रालोपा कार्यकर्ता जुटे है तैयारियों में, वही सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर लोगो को अधिक से अधिक संख्या में नागौर पहुंचने का किया आह्वान, वहीं मेड़ता से पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने दर्जनों गांवों में जन संपर्क करके लोगों को नागौर आने का आह्वान किया, वही खींवसर से पूर्व विधायक व रैली की व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रहे नारायण बेनीवाल ने कहा- यह रैली लोगो कोअपने हक और अधिकार के लिए आवाज उठाने का मंच है और इस आयोजन में हजारों लोग भाग लेंगे

जन आक्रोश रैली में इन मुद्दों को उठाएंगे सांसद हनुमान बेनीवाल
1 – रास – मेड़ता व मेड़ता- पुष्कर रेलवे लाइन हेतु अवाप्त की जाने वाली भूमि में किसानों को कम मुआवजा देने तथा भूमि अवाप्ति में मनमाफिक प्रक्रिया अपनाने से उत्पन्न समस्या
2-जयपुर -नागौर -फलोदी के प्रस्तावित थार एक्सप्रेसवे में हो रहे गलत सर्वे
3-नागौर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था
4-बजरी माफियाओं के आतंक से आमजन में उत्पन भय
5-JSW,अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री, जेके लक्ष्मी सीमेंट कम्पनियों की मनमर्जी तथा सोलर कम्पनियों की मनमर्जी
6-विभागों में व्याप्त संस्थागत भ्रष्टाचार
7-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में समय पर उचित क्लेम नहीं मिलने व बीमा कम्पनियों व दलाल -माफियाओं का गठजोड़
8-पशु मेलों में पशुपालकों द्वारा विक्रय किए गए पशुओं के परिवहन में आ रही समस्या
सहित जनहित के अन्य मुद्दे 

Google search engine