प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र, RGHS को लेकर जूली ने लिखा सीएम भजनलाल को पत्र, कहा- राजस्थान में स्वास्थ्य व्यवस्था संकट में है और सबसे ज्यादा पीड़ा उन कर्मठ राजकीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को हो रही है जिन्होंने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा प्रदेश की सेवा को समर्पित कर दिया, प्रदेश में निजी अस्पतालों की यूनियन Rajasthan Alliance of Hospital Associations (RAHA ) द्वारा अखबार में विज्ञापन देकर 15 जुलाई से Rajasthan Government Health Scheme (RGHS) के तहत इलाज बन्द करने की घोषणा की है, जो अत्यंत चिंता का विषय है, इसका मुख्य कारण बताया है की प्रदेश के 701 निजी अस्पतालों को 7 महीने से लगभग 980 करोड़ रुपये का भुगतान भाजपा सरकार ने नहीं किया है, कांग्रेस नेता ने आगे कहा- सरकार द्वारा हर महीने कर्मचारियों के वेतन से RGHS योजना के अंतर्गत राशि कटौती की जाती रही है, तो सवाल उठता है की जब पैसा काटा गया, तो फिर भुगतान क्यों नहीं हुआ ? क्या यह कर्मचारियों के विश्वास के साथ छल नहीं है ? यह लाखों परिवारों की आशा, स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ है, भाजपा सरकार का वित्तीय प्रबंधन बुरी तरह फेल हो चुका है, यह केवल प्रशासनिक विफलता ही नहीं है, यह सरकार का गैरजिम्मेदार रवैया है, जो सरकार अपने कर्मचारियों का पैसा लेकर भी ख्याल नहीं रख सकती, वो आमजन की भलाई का तो सोच भी नहीं सकती, मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूँ कि इस गम्भीर समस्या का तत्काल समाधान करें, ताकि प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और उनके परिजन चिंता मुक्त होकर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें और उन्हें अनावश्यक मानसिक और आर्थिक संकट से गुजरना न पड़े





























