प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, शिव से निर्दलय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की फिर बढ़ाई सुरक्षा, लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस विभाग जयपुर ने भाटी की सुरक्षा में एक अतिरिक्त PSO लगाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद बाड़मेर एसपी ने एक अतिरिक्त पुलिस कर्मी उनकी सुरक्षा में लगाया था, वही कुछ समय पहले अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया था, इसके बाद अब एक बार फिर पुलिस विभाग ने उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए एक बार फिर अतिरिक्त PSO लगाने का किया फैसला, मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों और इंटेलिजेंस के इनपुट को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से बाड़मेर पुलिस को विधायक की सुरक्षा बढ़ाने मिले हैं निर्देश, हालांकि, विधायक भाटी मुंबई दौरे पर हैं, इसलिए बाड़मेर पहुंचने पर अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने भाटी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की पुष्टि की