‘नरेश मीणा से टोंक जेल मिलने पहुंचे राजेन्द्र गुढ़ा, लेकिन…’ -मीडिया में दिया ये बड़ा बयान

rajendra gudha on naresh meena
rajendra gudha on naresh meena

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान उपचुनाव के दौरान हुए ‘थप्पड़ कांड’ के आरोपी नरेश मीणा से मिलने पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा, टोंक जेल में नरेश मीणा से मुलाक़ात करने पहुंचे थे गुढ़ा, हालांकि आज नरेश मीणा की हक़ की मुलाक़ात नहीं होने के कारण राजेंद्र गुढ़ा की नहीं हो सकी मुलाक़ात, जेल प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं हो सकती थी मुलाक़ात, अंडर ट्रायल बंदी की 7 दिन में एक बार ही हो सकती है मुलाक़ात, वही मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- नरेश मीणा कोई आतंकवादी नहीं है, छात्र नेता रहे है, जनता इनको करती है पसंद, नरेश मीणा ने राजस्थान के यूथ की लीडरशिप की है उसे कई महिनों से डाल रखा है जेल में, गुढ़ा ने आगे कहा- अशोक गहलोत तीन बार मुख्यमंत्री रहे जनता ने उनका भी कर दिया इलाज, गुढ़ा ने आगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर की विवादित टिप्पणी, कहा भजनलाल जी तो पेलून है, पर्ची से निकल गए उनको ऐसा नहीं करना चाहिए, हम उनियारा से जयपुर विधानसभा तक निकालेंगे पैदल यात्रा

Google search engine