राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता प्रतापसिंह खाचरियावास ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास के बयान पर किया पलटवार, उपचुनाव में 5 सीटें जितने के बाद प्रभारी राधामोहन ने अपने भाषण में सचिन पायलट को फर्जी और हनुमान बेनीवाल को कहा था चूहा, इसे लेकर अब प्रतापसिंह खाचरियावास ने दिया है राधामोहन दास को करारा जवाब, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा- आप बताओ एक रिजल्ट से खुश होकर बीजेपी का चरित्र देखों आप, वो हनुमान बेनीवाल और सचिन पायलट के लिए भी दे रहे है गाली, गलत बोल रहे है वो दोनों के लिए, हमने तो कभी किसी बीजेपी नेता के लिए नहीं बोला गलत, हम क्यों बोलेंगे सचिन पायलट के लिए या हनुमान बेनीवाल के लिए, ये इनकी सबकी अपनी ताकत है, ये चुनाव हारे है गिनती में, खत्म नहीं हुए सब ज़िंदा है, भाजपा की पुडी तौल देंगे सब मिलके, क्या समझते हो आप, हमारी क्या लड़ाई है आपस में, किसी की कोई लड़ाई नहीं है, खाचरियावास ने आगे कहा- जब सरकार घमंड करके यह समझे की हम लाठी गोली चला देंगे समरावता गांव में, आग लगा देंगे, गाड़िया जला देंगे फिर पिटाई कर देंगे गांव वालो की, फिर जब उपचुनाव जीत जाएंगे तो कहेंगे की किसी को हम चूहा बना देंगे, किसी को बिल्ली बना देंगे, थे कुणसा बिल मे घुसेला देख लिज्यो, ऐसा थोड़ी होता है, बीजेपी क्या लाठियों-गोलियों से राज करने चाहती है बीजेपी, गलत बात है यह, बीजेपी को कोई अधिकार नहीं है इस तरह की भाषा बोलने का, यह राजस्थान की धरती है, यहाँ विपक्ष और पक्ष एक दूसरे का करते है सम्मान