राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, आज हाड़ौती से भाजपा के बड़े नेता प्रहलाद गुंजल कांग्रेस में हो रहे शामिल, प्रहलाद गुंजल कांग्रेस में शामिल होने के लिए कोटा से जयपुर के लिए हुए रवाना, इस दौरान गुंजल ने पत्रकारों से की बातचीत कहा- 40 साल की पार्टी की सेवा, लेकिन नहीं की कद्र, बीजेपी में उम्र हुई पूरी, कांग्रेस में आज होगा नया जन्म, संगठन के लिए किया है काम, मिलेगा लोगों का आशीर्वाद, कोटा-बूंदी लोकसभा से गुंजल का कांग्रेस प्रत्याशी होना माना जा रहा तय