राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन ने साधा भाजपा पर निशाना, अमृता धवन ने कहा- भारतीय जनता पार्टी का नहीं है कोई अपना एजेंडा, मुद्दों की राजनीति से भटक चुकी है भाजपा, भाजपा में इतना कलह है कि भाजपा के नेता अपनी रणनीति भी नहीं कर पा रहे है तय, राजस्थान में जो काम राज्य की कांग्रेस सरकार ने किए है उनका भाजपा के पास नहीं है कोई जवाब, जो योजनाएं राजस्थान में चल रही है, ऐसी योजनाएं भाजपा शासित किसी भी प्रदेश में नहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को खानी पड़ी मुंह की, देश के लोग भाजपा की विभाजनकारी राजनीति से हो चुके है तंग, देश के लोग चाहते है देश में विकासशील, प्रगतिशील राजनीति हो, लोगों का भला हो उनकी जेब में हो पैसा