राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता अमीन पठान के फॉर्महाउस पर चला बुलडोजर, अमीन पठान के अन्नतपुरा कर्णेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में स्थित फार्म हाउस को सोमवार सुबह प्रशासन ने कर दिया ध्वस्त, आज सुबह 6 बजे वन विभाग और पुलिस प्रशासन भारी लवाजमे के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण को तोड़ा, इसके तहत अनंतपुरा इलाके में भारी पुलिस जाप्ता मौके पर भेजा गया, बुलडोजर व अन्य मशीनरी के जरिए अतिक्रमण को हटाया गया है, बता दें कांग्रेस नेता अमीन पठान पर आरोप है कि उन्होंने करोड़ों रुपए की फॉरेस्ट की जमीन पर कर लिया अतिक्रमण और इस पर एक बड़ा फार्म हाउस बना लिया, इस फार्म हाउस में अत्याधुनिक सुविधाएं होने का भी लग रहा है आरोप, जिस पर आज की गई यह कार्रवाई, इस मामले को लेकर कोटा के डीसीएफ अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया- 4300 स्क्वायर मीटर एरिया में हटाया गया है अतिक्रमण, यह कार्रवाई सुबह 6 बजे से 9:15 बजे तक सवा तीन घंटे चली है, जिसमें बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण को हटाया गया, अमीन पठान गत विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में हुए थे शामिल, पठान को माना जाता था वसुंधरा राजे का करीबी