njj6
njj6

राजस्थान भाजपा से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के बाद अब प्रदेश भाजपा संगठन में होगा बड़ा बदलाव, इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परिणाम रहा है बेहद खराब, इस बार पार्टी को यहां 25 में से 11 सीटों पर करना पड़ा हार का सामना, ऐसे में अब राजस्थान के कई नेताओं का दिल्ली दौरा हो चुका है शुरू, इसी बीच इस बात की भी चर्चा हो रही है कि प्रदेश में भाजपा अपना अध्यक्ष बदल सकती है, सियासी जानकारों का मानना है कि वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश की सोशल इंजीनियरिंग में नहीं बैठ रहे हैं फिट, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ब्राह्मण हैं और जोशी भी हैं ब्राह्मण चेहरा, ऐसे में जोशी को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाया जाना माना जा रहा है लगभग तय, ऐसे में सवाल उठता है की जोशी के बाद कौन बनेगा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष?, पॉलिटॉक्स न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार ओबीसी वर्ग के किसी नेता को बनाया जा सकता है प्रदेश अध्यक्ष, इस रेस में राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़, राजेंद्र गहलोत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया एवं प्रभुलाल सैनी बैठते हैं फिट, राठौड़ ओबीसी समाज से हैं और PM मोदी से है उनका अच्छा संपर्क, वहीं गहलोत व सैनी हैं भाजपा के परंपरागत वोट बैंक माली समाज से, तो वहीं सतीश पूनियां को अध्यक्ष बनाने को लेकर जाट समाज के नेताओं का एक वर्ग जुटा है लॉबिंग में, इन नेताओं का मानना है कि पूनिया को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर जाट समाज को किया जा सकता है साधने का प्रयास, कांग्रेस के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी हैं जाट, बता दें विधानसभा चुनाव में पूनिया को करना पड़ा था हार का सामना भी, इन चर्चाओं के बीच सतीश पूनिया ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली में JP नड्डा के साथ संगठन को लेकर की है चर्चा, पूनिया को अध्यक्ष बनाने का यह भी कारण हो सकता है कि जब उनको पहले बनाया था अध्यक्ष, तब उन्होंने विपक्ष में रहते हुए प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के लिए किया था अच्छा काम, कोरोनाकाल में भी संघठन के लिए किया था मजबूती से काम, पूर्व की गहलोत सरकार में पूनिया ने कई मुद्दों को लेकर किए थे आंदोलन और पुलिस की लाठियों का किया था कई बार सामना, युवाओं में भी पूनिया का अच्छा है प्रभाव, सतीश पूनिया भाईसाहब के नाम से भी काफी है फेमस

Leave a Reply