राजस्थान में भाजपा को मिले बहुमत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने लगातार पहुँच रहे विधायक, मैडम राजे के जयपुर स्थित 13 सिविल लाइंस आवास पर पहुँचने का सिलसिला जारी, कई विधायकों ने मैडम राजे को मुख्यमंत्री बनाने की कही बात, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, गोपीचंद मीणा, कालीचरण सराफ, बाबू सिंह राठौड़, प्रेमचंद बैरवा, रामस्वरूप लांबा, गोविन्द रानीपुरिया, ललित मीणा, कंवरलाल मीणा, राधेश्याम बैरवा, कालूलाल मीणा, रामस्वरूप लांबा, हंसराज बलोती, बहादुर सिंह कोली, शंकर सिंह रावत, विक्रम बंशीवाल, बाबू सिंह राठौड़, प्रेमचंद बैरवा, रामस्वरूप लांबा, राधेश्याम बैरवा सहित करीब 25 विधायकों ने आज मैडम राजे से की है मुलाकात, मैडम राजे से मुलाकात के बाद विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा- हमारी और जनता की है जनभावना, वसुंधरा राजे के नेतृत्व में मिला मेवाड़ में अपार जनसमर्थन, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने कहा- वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री ने किए जनता के लिए कई काम, सभी विधायक हैं वसुंधरा राजे के साथ, वसुंधरा राजे ने जनता के हित में चलाई थी कई योजनाएं, बहादुर सिंह कोली ने की वसुंधरा राजे को सीएम बनाने की मांग की, कहा- राजस्थान की जनता की मांग है वसुंधरा राजे, वसुंधरा राजे को ही बनाना चाहिए सीएम, हम आए है उनको मजबूत करने के लिए, विधायक दल की बैठक में भी हम रखेंगे अपनी बात