rahul kaswan
rahul kaswan

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए चूरू से फिर से सांसद बने राहुल कस्वां ने दिया बड़ा बयान, राहुल कस्वां ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर कही बड़ी बात, दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बोले कस्वां, जब सांसद कस्वां से सवाल पूछा गया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह को लेकर क्या कहेंगे? एनडीए सांसदों की बैठक में पीएम मोदी वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह से गर्मजोशी से मिले, लेकिन मंत्री नहीं बनाया?, इस पर राहुल कस्वां ने कहा- मेरा वसुंधरा राजे मैडम के प्रति है हाईली रिगार्ड, मैंने हमेशा मैडम का सम्मान किया है और करता रहूंगा, मैं जब बीजेपी में था तो उनके साथ मजबूती के साथ खड़ा रहा, क्योंकि मैं उनकी विजनरी लीडरशिप को करता हूं बहुत एप्रिशिएट, मैं ही नहीं पूरा राजस्थान मानता है कि वो हैं विजनरी लीडर, मेरे मन में हमेशा उनके प्रति है बहुत इज्जत और आदर सम्मान, इसके साथ ही जब कस्वां से पूछा गया कि वसुंधरा राजे को साइडलाइन करने को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी पर तंज कसते रहते हैं, आप क्या कहेंगे? इस पर सांसद कस्वां ने कहा- मैं इतना कहना चाहूंगा कि विधायक दल का नेता चुनने की जो प्रक्रिया अपनाई गई, वो तरीका नहीं था सही, वो पूरा प्रोसिजर दिखा अनहेल्दी, जो बंद कमरे की बातें थी, जो बंद कमरे में होना चाहिए था, उसे सार्वज​निक करके उन्हें मानसिक तौर पर किया गया प्रताड़ित, उसकी जरूरत नहीं थी? वह बंद कमरे की चीज थी, कस्वां ने आगे कहा- इस तरह करना था गलत, बाकी तो हर पार्टी का विधायक दल का नेता चुनने का है अपना प्रोसेस और तरीका, लेकिन इस मामले में नहीं रखा गया सम्मान

Leave a Reply