राजस्थान की राजनीति से जुडी रोचक खबर, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे कोटपूतली के दौरे पर, इस दौरान मंच पर हुआ ऐसा की सभी रह गए आश्चर्यचकित! दरअसल जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दे रहे थे भाषण तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता सतीश पूनियां को बुलाया अपने पास और सीएम भजनलाल की कुर्सी पर बैठाया, इसके बाद PM मोदी ने पूनियां से की चर्चा, इसके साथ ही हरियाणा राज्य के बारे में भी ली जानकारी, सतीश पूनियां है हरियाणा के चुनाव प्रभारी, वही इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा के भाषण के खत्म होने से कुछ देर पहले मोदी ने राजेंद्र राठौड़ को भी बुलाया अपने पास और सीएम की कुर्सी पर बैठाया, इसके बाद PM मोदी ने राठौड़ से भी कुछ की चर्चा, जैसे ही सीएम भजनलाल का भाषण हुआ खत्म तो राठौड़ उठे और जाकर अपनी सीट पर बैठे, अब सोशल मीडिया पर पूनियां और राठौड़ का वीडियो हो रहा है वायरल
https://x.com/RakshitYadav25/status/1775145856158622107?s=20
https://x.com/RakshitYadav25/status/1775147610665287687?s=20