कांग्रेस नेता अमीन खान को मिली जान से मरने की धमकी, तो भाटी ने दिया ये बड़ा बयान

ravindra singh bhati
ravindra singh bhati

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री अमीन खान को मंगलवार दोपहर जान से मारने की मिली धमकी, उनके वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें मैसेज के जरिए मिली धमकी, कहा- मौत की अग्रिम बधाई अमीन खान, वही बाड़मेर SP को शिकायत देते हुए उनके भतीजे चिनेसर खान ने करवाया है मामला दर्ज, जिसमें लिखा कि एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर आने के बाद उन्हें चाचा को दी गई है यह धमकी, वही इस मामले में पुलिस ने एक युवक को लिए है हिरासत में, वही इस मामले को लेकर बाड़मेर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी ने दिया बयान, अपने बयान में भाटी ने कहा- निंदनीय…….. 5 बार के विधायक, राजस्थान सरकार में मंत्री और पश्चिमी राजस्थान के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व श्री अमीन खान जी को मिली धमकियां निंदनीय और है अस्वीकार्य, लोकतंत्र में नफरत और हिंसा का नहीं है कोई स्थान, प्रशासन को बार-बार चेताया गया लेकिन प्रशासन खानापूर्ति के अलावा नहीं कर पाया कुछ भी, धन-बल के बलबूते आईटी सेलो के माध्यम से प्रतिदिन भद्दे कमेंट, वैमनस्य पैदा करने वाली पोस्टे, एक-एक जाति को टारगेट करते हुए झूठे तथ्यों को पेश करके इस थार की अपणायत को तार-तार करने का किया जा रहा है प्रयास, लेकिन प्रशासन हर बार लिपापोती करके देता है हाथ झटक, भाटी ने आगे कहा- देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व में न तो अभी तक कोई मैकेनिज्म बना और न ही इस संबंध में कोई सिस्टम हुआ तैयार, में प्रशासन से कहना चाहता हूं कि माननीय अमीन खान जी की बढ़ाई जाए सुरक्षा और थार की अपणायत को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों पर तुरंत की जाए कार्यवाही, साथ ही में ईश्वर से माननीय अमीन खान जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की करता हूं कामना

Google search engine