प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बीजेपी नेता विजय बैंसला अपनी ही सरकार से चल रहे है नाराज, दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों को लेकर बोले विजय बैंसला, भजनलाल सरकार में एक भी गुर्जर कैबिनेट मंत्री नहीं होने पर बोले विजय बैंसला, कहा- यह बात समाज के लोगों से आई थी, समाज के लोग ही कह रहे हैं कि हमारा एक भी मंत्री कैबिनेट में नहीं है, मजा नहीं आ रहा है कुछ तो करना पड़ेगा, बीजेपी नेता विजय बैंसला ने कहा- समझौता होने के बावजूद पिछले सवा साल में सरकार ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन से जुड़ा एक मुकदमा वापस नहीं लिया, समाज के लोगों की है पीड़ा, कब तक दबाकर रखेंगे, इसमें देरी ठीक नहीं है, एमबीसी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डालने के लिए कई बार लिखा जा चुका है, वही जब बीजेपी नेता से सवाल पूछा कि आपको क्या लगता है वापस पटरी पर बैठने की आ सकती है नौबत? इस पर विजय बैंसला ने कहा- यह तो समाज करता है तय, अगर चीज जैसी है, वैसी रही तो जो समाज के पटेल जो बोलेंगे उसके हिसाब से करना पड़ेगा काम, हमें पटरी पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐसी उम्मीद है, हम भी बीजेपी में हैं सीएम साहब हमारे क्षेत्र के हैं, हम सब मिलकर कोशिश करेंगे कि समाधान हो, वही कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट की तारीफ करने पर विजय बैंसला ने कहा- हम एक-दूसरे से नहीं है दूर, समाज के लोग एक साथ बैठ सकते हैं, कोई रोक थोड़े ही है, समाज हित का संगम था, उसमें साथ बैठे, यह अच्छी बात है, बाकी मैं सारी बातें आज ही थोड़े ही बता दूंगा, कुछ दिन पहले पायलट को लेकर विजय बैंसला ने कहा था कि हम भी सचिन पायलट साहब के साथ ही हैं आप चिंता मत करो