प्रदेश के राजनेता से जुडी बड़ी खबर, सीकर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से सांसद अमराराम वायरल हुआ एक वीडियो, सांसद अमराराम लोगों के बीच बैठकर पी रहे है चिलम, मिली जानकारी के अनुसार वीडियो जो हुआ है वायरल वह है पुराना, लेकिन सांसद ने इस वीडियो को अब किया है शेयर, वहीं अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके सरल स्वभाव की कर रहे हैं तारीफ, तो कुछ उन्हें कर रहे हैं ट्रोल, बता दें लोकसभा चुनाव 2024 में माकपा ने सीकर लोकसभा सीट से कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन से लड़ा था चुनाव, माकपा से अमराराम थे चुनावी मैदान में, उन्होंने भाजपा से दो बार के लगातार सांसद सुमेधानंद सरस्वती को हराया है इस चुनाव में



























