राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश की शेष बची 15 सीटों के प्रत्याशियों को लेकर दिल्ली में जारी महा मंथन, इसी बीच गत शनिवार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल ने की सचिन पायलट से मुलाकात, इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता व बायतू विधायक हरीश चौधरी भी साथ रहे मौजूद, इस मुलाकात के बाद उम्मेदाराम बेनीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- आज दिल्ली में छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जी से बायतु विधायक हरीश चौधरी जी के साथ मुलाकात करके आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर की चर्चा, सियासी गलियारों में इन दिनों चर्चा है कि कांग्रेस उम्मेदाराम बेनीवाल को बाड़मेर सीट से दे सकती है टिकट