राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, RLP छोड़ कांग्रेस में शामिल होने और लोकसभा टिकट मिलने के बाद उम्मेदाराम बेनीवाल बीती रात पहली बार पहुंचे बाड़मेर, इस दौरान उनका किया गया जोरदार स्वागत, वहीं बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत में शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की जमकर की तारीफ, बेनीवाल ने कहा- रविंद्र सिंह भाटी है जुझारू छात्रनेता, विधानसभा चुनाव में खुद के दम पर उन्होंने लड़ा चुनाव और जीते, भाटी हैं बेहद संघर्षशील, वहीं भाटी के लोकसभा चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल पर बेनीवाल ने कहा- लोकतंत्र के अंदर सभी को चुनाव लड़ने का है अधिकार, वह अगर चुनाव लड़ते है तो उनका स्वागत है और नहीं लड़ते है तो उनकी मर्जी