मुझे छोड़कर भागने वाले आगे लोकसभा और विधानसभा में नहीं आएंगे नजर- हनुमान बेनीवाल

hanuman beniwal
hanuman beniwal

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव के दौरान RLP छोड़ने वाले नेताओं को लेकर बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान, एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान बेनीवाल ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को लेकर कहा- मैं लड़ रहा हूं, मैं लड़ रहा हूं तो नए लोग हो रहे हैं तैयार, मुझे छोड़कर जो भागे हैं, वो आगे नहीं आएंगे नजर, विधानसभा और लोकसभा में नहीं आएंगे नजर, एक बार जो छोड़कर भागे हैं उनका इलाज है निश्चित, चाहे वह हो कोई भी, मुझे जो छोड़कर भागा वह बैठ गया मेरे दिमाग में, मेरे दिमाग में जो बैठ गया उसको वापस घर में लाए बगैर मैं मानता नहीं हूं, यह शुरू से ही है मेरी खूबी

Google search engine