राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा का फिर छलका दर्द, मैडम राजे फिर अपने बयान को लेकर आई चर्चा में, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के तीसरी बार सीएम नहीं बनने की कसक अभी भी है उनके मन में, इसलिए कई मोको पर मैडम राजे जब भी देती है कोई बयान तब उनके बयान से छलकता है दर्द, अब एक बार फिर मैडम राजे ने दिया बड़ा बयान, वसुंधरा राजे कल पहुंची उदयपुर और यहां उन्होंने एक जैन संत के चार्तुमास पर आयोजित कार्यक्रम में लिया हिस्सा और शिष्टाचार-लोकाचार को लेकर रखी अपनी बात, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा- जैन धर्म का मूल सिद्धांत है हिंसा रहित जीवन, लेकिन हिंसा की परिभाषा सिर्फ़ हथियार से हिंसा करना या किसी को मारना-पीटना ही नहीं, किसी का दिल दुखाना, किसी का दिल तोड़ना, किसी की आत्मा को सताना भी है, मैडम राजे ने ये भी कहा कि राजनीति में सबसे बड़ी धन दौलत जनता का प्यार है, जो मिल रहा है उन्हें निरंतर, मैडम राजे ने यह भी कहा कि जो दूसरों का दिल दुखाते हैं, जो मानसिक संताप पहुंचाते हैं…वो भले ही खुश हो जाएं लेकिन अंत में उनको उसी रास्ते से गुजरना पड़ता है जहां से उन्होंने दूसरो को ले जाने की कोशिश की….आप जो बोओगे, उसी का फल भोगोगे, अब मैडम राजे का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल