gopal sharma on kirodi lal meena
gopal sharma on kirodi lal meena

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने दिया बड़ा बयान, आरयू में प्रदर्शनी-उद्घाटन के दौरान बोले विधायक गोपाल शर्मा, कहा- किरोड़ीलाल मीणा भाजपा के बड़े नेता, उनका सारा जीवन संघर्ष में गुजारा है, संघर्ष करने वाला व्यक्ति हर समय संघर्ष के लिए रहता है उतारू, लेकिन वह कभी-कभी संघर्ष करें तो उसकी बढ़ाती है शोभा, उनका नेतृत्व मजबूत होता है, उनका केवल एक ही सवाल है कि गरीब आदमी को न्याय मिलना चाहिए, इतना ही नहीं गोपाल शर्मा ने आगे कहा- संघर्ष भी विराम चाहता है, अगर हमेशा संघर्ष करते रहेंगे तो फिर उसमे लोगों को लगता है कि केवल यह संघर्ष ही करते है क्या? किरोड़ी मीणा जी इतने बड़े नेता है कि उनके जितना संघर्ष राजस्थान में किसी ने नहीं किया है, किसी भी पार्टी के व्यक्ति ने नहीं किया, हम लोग दिल से करते है उनका आदर, लेकिन यह जो दिल से आदर यह बढ़ता जाए या उसके ऊपर कोई सवाल न करे, यह नहीं होना चाहिए, देखें पूरा वीडियो

Leave a Reply