राजस्थान भाजपा से जुडी बड़ी खबर, भाजपा के सदस्य्ता अभियान के दौरान नए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने सभागार में गैरमौजूद नेताओ की लगाई थी क्लास, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बैठक बीच में छोड़कर चले जाने पर प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने जताई थी नाराजगी और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से की मांगी थी रिपोर्ट, इस दौरान प्रभारी ने कहा था कि कहां चले गए राजेंद्र राठौड़ जी देखिए मैं नजर सब पर रखता हूँ, इसी बहाने उनकी भी हाजरी लग गई, राजेंद्र राठौड़ से पूछा जाना चाहिए कि किस कारण उनको बैठक छोड़कर जाना पड़ा और यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि मुझे बताए, इसके बाद प्रभारी ने कहा- कोई संगठन से ऊपर नहीं है, वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर राठौड़ के समर्थक जता रहे थे नाराजगी, लेकिन अब राजेंद्र राठौड़ ने इस पर दी अपनी प्रतिक्रिया, राजेंद्र राठौड़ ने कहा- सोशल मीडिया कुछ लोग मेरे और भाजपा संगठन के प्रति भ्रम फैलाकर चला रहे हैं अनर्गल ट्रेंड, जिसका मैं करता हूं विरोध, मैंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन भाजपा संगठन के लिए किया है समर्पित और भविष्य में भी एक कार्यकर्ता के रुप में संगठन को मजबूती देने के लिए अनवरत कार्यरत रहूंगा, मेरी सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि सोशल मीडिया पर ना करें अनर्गल टिप्पणियां, भाजपा है तो हम हैं