राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, जल्द प्रदेश में 6 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, इसको लेकर राजस्थान की सियासत में जमकर मची हुई है हलचल, वहीं इस बीच कुछ दिन पहले जयपुर में 6 निर्दलीय विधायकों की डिनर पार्टी की एक तस्वीर ने प्रदेश की सियासत में बना रखा है चर्चा का माहौल, इस डिनर पार्टी में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, डीडवाना विधायक यूनुस खान, बाड़मेर विधायक प्रियंका चैधरी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी और बयाना विधायक ऋतु बनावत हुए थे शामिल, वहीं इस डिनर पार्टी के बारे में अब खुद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने इशारों-इशारों में दिया बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय विधायकों के साथ जयपुर में डिनर करने के सवाल पर इशारों ही इशारों में कुछ नया होने का किया है इशारा, हालांकि पहले तो रविंद्र सिंह भाटी ने इसे केवल बताया एक डिनर ही, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि कुछ ना कुछ बात तो हुई ही होगी, तब विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने इशारों में ही बताया कि कुछ चीजें चल रही है, देखते हैं आगे क्या होता है, ऐसे में इसका मतलब साफ़ है आने वाले समय में निर्दलीय विधायक मिलकर प्रदेश की राजनीति में कर सकते हैं कुछ बड़ा