khiladi lal bairwa on gehlot
khiladi lal bairwa on gehlot

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच अशोक गहलोत के बयान से गरमाई राजनीति, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं को नाकारा, निकम्मा और गद्दार कहने वाले बयान पर जारी है सियासी ​वार-पलटवार का दौर, अब सचिन पायलट के करीबी रहे और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए पूर्व सांसद और पूर्व एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा ने गहलोत पर साधा निशाना, अब बैरवा ने गहलोत को बता दिया गद्दार, खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा- राजस्थान की राजनीति को देखा जाए और कांग्रेस की राजनीति की बात करें तो अशोक गहलोत से बड़ा गद्दार कोई नहीं है, 25 सितंबर 2022 की घटना को भूल गए क्या? जिसमें पूरी कांग्रेस को इस्तीफा दिलाकर ऐसे हालात पैदा कर दिए थे जिसको राजस्थान में कोई भूल नहीं पाएगा, बैरवा ने आगे कहा- गहलोत अब जिस तरह के शब्दों का कर रहे हैं इस्तेमाल, कांग्रेस छोड़ने वालों को गद्दार, नालायक और निकम्मा कह रहे हैं, ये भाषा नहीं देती शोभा, ये शब्द हम भी कह सकते हैं कि गहलोत ने कब-कब क्या क्या किए कांड, कैसे पार्टी और हाईकमान को दिया धोखा, आगे बैरवा ने बड़ा बयान देते हुए आगे कहा- गहलोत ने हर जनाधार वाले नेता को खत्म करने का किया प्रयास, कोई भी जनाधार वाला नेता गहलोत को अच्छा नहीं लगता, अब तक कितने नेताओं को गहलोत ने कर दिया खत्म

Leave a Reply