देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी चरणों का मतदान हुआ समाप्त, अब सभी को इंतजार है 4 जून को आने वाले नतीजों का, वहीं नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल के आंकड़ें, बात करें राजस्थान की तो यहां पर 25 सीटों पर हुआ है मतदान, राजस्थान में दो चरणों में हुआ था मतदान, वहीं राजस्थान की 25 सीटों पर सामने आए NDTV का एग्जिट पोल के अनुसार INDIA गठबंधन को मिल रही है 4 सीटें, अन्य को मिल सकती है 1 सीट, वहीं बीजेपी के खाते में आ रही है 20 सीटें