‘सचिन पायलट ये शायद भूल चुके हैं कि…’-जवाहर सिंह बेढ़म का पलटवार, कही ये बड़ी बात

Jawaharsingh Bedham on sachin pilot
Jawaharsingh Bedham on sachin pilot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के आरोपों पर किया पलटवार, आज सचिन पायलट ने फोने टैपिंग के मुद्दे को लेकर और किरोड़ी मीणा के आरोपों को लेकर भजनलाल सरकार पर साधा था निशाना, पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा को सबूत जनता के सामने रखने की दी है सलाह, पायलट ने कहा था कि जब मंत्री ही कहे कि मेरा फोन टैप हुआ है और उसके प्रमाण भी हैं, तो सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए, वही सचिन पायलट के आरोपों पर जवाहर सिंह बेढ़म ने पलटवार करते हुए कहा- कांग्रेस के नेताओं ने ओछी राजनीति शुरू कर दी है,यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आपसी मामला है और मामला भी एक झूठी खबर का है, किरोड़ी मीणा ने इसका जवाब दे दिया है, आगे बेढ़म ने कहा- कांग्रेस के बयानवीर नेता सचिन पायलट को इस मुद्दे पर सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है, ये शायद भूल चुके हैं कि कांग्रेस के राज में खुद होटल में बंद रहे थे और इनको अपमानित भी किया गया था, इनके गुट के एक विधायक ने तो स्पष्ट रूप से प्रेस के सामने आकर भी कहा था कि उनके फोन टैप हो रहे हैं, उस समय अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ऊपर कांग्रेस के नेता हमलावर थे लेकिन चुप रहे और बाद में गलबहियां भर रहे थे, देखें जवाहर सिंह बेढ़म का पूरा बयान

Google search engine