harish choudhary on sachin pilot
harish choudhary on sachin pilot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, इसके साथ ही हरीश चौधरी ने फोन टैपिंग के मामले को लेकर भी दी प्रतिक्रिया, मीडिया को दिए बयान में कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने कहा- मीडिया ने फैलाया है भ्रम, सचिन पायलट ने कभी मुख्यमंत्री बनने की बात नहीं की, उन्होंने कभी प्रदेशाध्यक्ष या मंत्री बनने की भी नहीं की बात, उनकी छवि खराब करने के लिए रची गई सुनियोजित साजिश, पायलट ने तर्क के आधार पर यह डिमांड रखी थी कि उनके एमएलए और कार्यकर्ताओं की भागीदारी की जाए सुनिश्चित, कांग्रेस नेता चौधरी ने आगे कहा- सचिन पायलट राजस्थान के निर्माण के लिए झोक रहा है अपने आपको, पैदल चलत पड़ता है तो चल रहा है, वो सरकार के खिलाफ नहीं था वो मुद्दा के आधार पर था, इसके साथ ही हरीश चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा- सचिन पायलट में नेतृत्व की है क्षमता, मैं उनकी काबिलियत को करता हूं सलाम, मैं कभी गठजोड़, ठगजोड़ के साथ कभी नहीं रहा, वहीं बहुचर्चित फोन टैपिंग के मामले को लेकर हरीश चौधरी ने कहा- अगर फोन टैपिंग हुआ है तो बड़ा अनैतिक है, जो व्यक्ति अनैतिक कृत्य करता है वो व्यक्ति नेतृत्व के लिए नहीं है योग्य, कोई भी व्यक्ति हो, जिस किसी ने फोन टैप करा है, वो योग्य व्यक्ति नहीं है, अब सवाल यह उठता है कि फोन टैपिंग हुई है या नहीं, फोन टैपिंग हुई है तो किसने की है यह दोनों सवाल है, इसकी पूरी होनी चाहिए जांच

Leave a Reply