राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने जालौर-सिरोही सीट से वैभव गहलोत के हारने पर दिया बड़ा बयान, पायलट ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा- जालौर-सिरोही सीट से हमने लड़ा है अच्छे से चुनाव, लेकिन दुर्भाग्यवंश जालौर-सिरोही का हार गए चुनाव, बता दें वैभव गहलोत को बीजेपी के लुंबाराम चौधरी ने हराया है बड़े अंतर से, हारने के बाद वैभव गहलोत ने कहा था कि मैं जालौर के लोगों के सुख-दुख में खड़ा रहूंगा साथ