लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी व छत्तीसगढ़ से प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे राजस्थान, इस दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे पायलट ने पत्रकारों से की बातचीत, पायलट ने भरतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव की जीत को लेकर कहा- संजना जाटव बहुत कम वोटो से हारी थी विधायक का चुनाव, इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ी भरतपुर से, जिस तरीके से संजना जाटव ने लड़ा चुनाव और जनता ने दिया है उनको अपना समर्थन, सत्ताधारी दल का धन, बल और संसाधन सब रह गए धरे, गरीब घर की नौजवान महिला को पार्टी ने दिया टिकट और जनता ने जिताया, वह है महज 26 साल की, मैं 26 साल की उम्र में बन गया था सांसद, मुझे किसी ने कहा कि यह है रिकॉर्ड, तो मैंने कहा रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए, मुझे खुशी है कि इस प्रकार का रिकॉर्ड टूटा, एक दलित परिवार की महिला को जनता ने जीता कर भेजा है संसद में, हरीश मीणा जी को जनता ने टोंक से जीता कर भेजा है इसकी है मुझे खुशी, भारी बहुमत से जिताया है, मैं जनता का व्यक्त करता हूं साधुवाद, मैं यहां से हूं विधायक, मेरी अपील पर लोगों ने लगाई है मुहर, वैभव गहलोत के चुनाव नहीं जीतने पर कहा- कई जगह हम नहीं जीत पाए हैं चुनाव और मेहनत करेंगे अगली बार, पिछली बार भी नहीं जीत पाए थे वैभव, अगली बार और मेहनत करेंगे और जीत करेंगे