Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पायलट गुट के इस सांसद ने किरोड़ी मीणा को दिया कांग्रेस में...

पायलट गुट के इस सांसद ने किरोड़ी मीणा को दिया कांग्रेस में आने का ऑफर! दिया ये बड़ा बयान

Google search engineGoogle search engine

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, टोंक से कांग्रेस सांसद हरीश मीणा ने बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, इतना ही नहीं सांसद हरीश मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा को कांग्रेस में आने का दिया ऑफर, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए हरीश मीणा ने कहा- हमें यही बता दें कि किरोड़ी लाल जी मंत्री है या नहीं है? भजनलाल जी कहते है कि वो मंत्री है, किरोड़ी लाल जी कहते है कि मैं दे चुका हूं इस्तीफा, तो क्या है वो, हमारी समस्या लेकर मंत्री है तो उनके पास जाए, नहीं है तो किसी और के पास जाए, किसके पास जाए, क्योंकि वो मेरे लोकसभा क्षेत्र से हैं विधायक, मैं उनसे व्यक्तिगत कुछ नहीं है पर मेरे शहर के विधायक है, मंत्री हैं, मेरा तो बनता है फर्ज, इतना ही नहीं सांसद हरीश मीणा ने आगे कहा- किरोड़ी लाल मीणा मजबूत आदमी है, यह तो मैं मानता हूँ, बहुत कद्दावर नेता है, अब उनकी पार्टी ने उनके साथ किया है अन्याय, तो हम क्या करे, किरोड़ी लाल मीणा मिनिस्टर लायक आदमी हैं नहीं, वह हैं मुख्यमंत्री लायक, कम से कम उन्हें उपमुख्यमंत्री तो बनाते, उनके साथ हुआ है अन्याय, हमें भी लगता है बुरा, सांसद ने आगे कहा- हम हैं अच्छे आदमी के साथ, किरोड़ी लाल जी हैं अच्छे, अगर उनको उनकी पार्टी न्याय नहीं देती है तो वह कांग्रेस में आए, हम ससम्मान उनका करेंगे स्वागत और उन्हें कद के मुताबिक दिया जायेगा पद, वहीं अब सोशल मीडिया पर सांसद हरीश मीणा का वीडियो हो रहा है वायरल

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img