कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व टोंक विधायक सचिन पायलट का बड़ा बयान, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर सहित देश के कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव को लेकर घेरा केंद्र सरकार को, पायलट ने आज टोंक में पत्रकारों से बातचीत में कहा- जो सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की कर रही थी बात, वो सरकार चार राज्यों में नहीं करवा पा रही एक साथ चुनाव, वायनाड सहित कई राज्यों में उपचुनाव भी नहीं करवा पा रही सरकार, हरियाणा के लोगों ने जो मुसीबत थी उससे निजात पाने का उपाय ढूंढ लिया, हरियाणा में तीन चौथाई बहुमत के साथ बनने जा रही है हमारी सरकार, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर पायलट ने कहा- 10 साल बाद वहां होने जा रहे हैं चुनाव, वहां इंडिया अलाइंस मजबूती के साथ करेगा काम, वहां पर भी हमारा अलाइंस करेगा बेहतर परफॉर्मेंस, वहीं उदयपुर में हो रही हिंसा को लेकर पायलट ने कहा- हम सबने शांति बनाए रखने की अपील की है और लोगों को अफवाहों पर नहीं देना चाहिए धयान, सरकार को चाहिए की सख्ती से कानून व्यवस्था करे स्थापित, अगर कहीं विवाद हुआ है तो समझाइश पर बैठाना चाहिए, इस प्रकार की घटनाओं से किसी का भला होता है भला, लोगों को बनाए रखना चाहिए अमन चैन