प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर,प्रदेश में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के आए नतीजे, 5 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की सीट, एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर BAP पार्टी को मिली जीत, खींवसर सीट की बात करे तो इस सीट पर RLP के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल को लगा बड़ा झटका, उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल की हुई हार, बीजेपी के रेवंत राम डांगा की हुई जीत, वही नतीजों के बाद हनुमान बेनीवाल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है,चुनाव में हार – जीत दो पहलू है,2008 से खींवसर विधानसभा की जनता का आशीर्वाद लगातार मुझे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलता रहा है, हम मजबूती से चुनाव लड़े और भाजपा सरकार तथा कांग्रेस पार्टी ने मिलकर यह चुनाव हमारे खिलाफ लड़ा , चूंकि जनादेश में हम जरूर पिछड़ गए मगर सरकारी तंत्र और मशीनरी का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खिलाफ जमकर दुरुपयोग होने के बावजूद इस उप चुनाव में आरएलपी ने 15 हजार वोट अधिक लिए , जनहित के मुद्दों को लिए RLP सदैव संघर्ष करेगी, इस उप -चुनाव में खींवसर विधानसभा के उन सभी मतदाताओं का धन्यवाद जो मजबूती से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ खड़े रहें,