राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, युवा नेता व शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट का चुनाव बनाया रोचक, इस सीट भाटी लड़ रहे हैं निर्दलीय चुनाव, एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में जब रविंद्र भाटी से पूछा गया गजेंद्र सिंह शेखावत के बारे में तो भाटी ने जवाब में कहा- भले आदमी है, वेस्टर्न राजस्थान के आदमी को इतना बड़ा जल शक्ति मंत्रालय उन्हें मिला, छात्र संघ के रहे हैं अध्यक्ष, जोधपुर छात्र संघ का कोई भी नेता हो, गहलोत साहब हो या गजेंद्र सिंह शेखावत, सभी से एक आत्मीयता का रिश्ता तो रहता ही है, छात्र राजनीति से निकले हैं