राजकुमार रोत ने NDA में शामिल होने की चर्चाओं पर दिया बड़ा बयान, देखें पूरी खबर

rajukumar roat
rajukumar roat

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव में डूंगरपुर-बांसवाड़ा से चुनाव जीते इंडिया गठबंधन और BAP के प्रत्याशी राजकुमार रोत को लेकर हो रही है एक चर्चा, राजकुमार रोत के NDA में शामिल होने की हो रही है चर्चा, वही इन सभी चर्चाओं को राजकुमार रोत ने किया ख़ारिज, सोशल मीडिया पर बयान देते हुए राजकुमार रोत ने कहा- बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र में हमारा NDA में सम्मिलित होने की जूठी अफवाह फैला कर विरोधी हो रहे हैं खुश, इन अफवाहों से बचे, बीएपी विपक्ष के साथ स्वतंत्र रहकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के हकों की लड़ेगी लड़ाई

Google search engine