rajendra rathore on gehlot
rajendra rathore on gehlot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पक्ष और विपक्ष में तेज हुआ बयानबाजी का दौर, आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इशारों-इशारों में सचिन पायलट, पार्टी के भीतर और बाहर के नेताओं पर साधा था निशाना, गहलोत ने कहा था कि कई अवसरवादी गद्दार भी पार्टी में रहते हैं, पार्टी छोड़कर गए लोग हैं नॉन परफॉर्मिंग एसेट, नाकारा, निकम्मा, गद्दार और पीठ में छुरा घोपनें वाले हैं, ये सभी शब्द हैं आपस में भाई-बहन, वही अब अशोक गहलोत के बयान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कसा तंज, राठौड़ ने अपने बयान में बिना सचिन पायलट का नाम लिए गहलोत पर किया हमला, राठौड़ ने कहा- कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना, अशोक गहलोत साहब, आप जिन नेताओं के खिलाफ लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं वो कभी कांग्रेस पार्टी में सबसे ज्यादा आपके ही करीबी हुआ करते थे, तत्समय उनकी पॉलिटिकल परफॉर्मेंस भी आपको खूब भाती थी,राठौड़ ने आगे कहा- अब आप कांग्रेस की देश विरोधी विचारधारा को त्यागकर देशहित में भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के लिए अपनी डिक्शनरी में से नकारा, निकम्मा, गद्दार, पीठ में छुरा घोंपने वाला जैसे शब्दों का कर रहे हैं उपयोग, पूर्व में पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष व विगत कांग्रेस सरकार में उप-मुख्यमंत्री को भी आपने इन्हीं शब्दों से अलंकृत किया था, जिसका ही नतीजा रहा कि कांग्रेस सरकार 5 साल सत्ता में रहने के दौरान सिर्फ किस्सा कुर्सी के खेल में लगी रही, मैं पुनः दोहरा रहा हूं – सबसे बड़े “नॉन परफॉर्मिंग असेट” और लाइबिलिटी कांग्रेस के युवराज ही है, जिस पर 4 जून को चुनाव परिणाम के बाद मुहर भी लग जायेगी

Leave a Reply