राजस्थान की चुरू सीट से भाजपा से टिकट कटने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां की हुई जीत, कस्वां ने रोमांचक मुकाबले में भाजपा के देवेंद्र झाझड़ियां को 72 हजार 737 वोटों से दी शिकस्त, इस जीत के बाद कस्वां ने वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ पर साधा जोरदार निशाना साधते हुए बताया 1960 के दशक का रेडियो, कहा- काका जैसे लोग है समाज के अंदर, इन लोगों की मानसिकता है आज भी वहीं, ये 1960 के दशक के है रेडियो, काका के हो गई खाज, यह खाज है पिछले 10-15 वर्ष से, इस बार दोबारा शुरू हुई तो पार्टी को मेन्यूप्लेट करते हुए मुझे पार्टी से निकलवाने का किया कार्य, जनता है बहुत समझदार काकाश्री, आपकी खाज पहले मिटाई थी तारानगर में, चूरू की जनता ने दोबारा मिटा दी है खाज, अभी भी कोई कसर रह गई है तो फिर मिटेगी, मैं बीजेपी को भी कहना चाहूंगा कि काका से पिंड छुड़ा, सुख पाओगे, सूपड़ा साफ कर चुके हैं पहले ही काका जैसी सोच के लोगों के खिलाफ जनता खड़ी है एकमुस्त होकर, टकराव करेगी